बेटी का बर्थ डे मनाने आया था..7 मर्डर करने वाला सीरियल किलर..पुलिस ने धर दबोचा..

IMG 20190203 174606
Spread the love

दुर्ग-भिलाई…वर्ष 2012 में समूचे प्रदेश को हिलाकर रख देनी वाली जिले की कुकबेड़ा हत्या कांड के सरफिरे आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया..पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह आरोपी आज अपनी बेटी की जन्मदिन पर उससे मिलने पहुँचा था..जिस दौरान उसे महोबा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया..

दरसल जिले के कुकबेड़ा गांव में अपनी पत्नी समेत सात पारिवारिक सदस्यों का हत्या करने का आरोप अरुण चन्द्राकर पर था..और पुलिस ने उसे वर्ष 2012 में ही गिरफ्तार किया था..और उसे दुर्ग ले जाया जा रहा था..इस दौरान आरोपी पुलिस गिरफ्त से हथकड़ी समेत फरार होने में कामयाब हो गया था..जिसके बाद से पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी..

वही पुलिस के मुताबिक आरोपी अरुण चन्द्राकर पुलिस गिरफ्त से फरार होने बाद वह महाराष्ट्र के गोंदिया में साधू की वेशभूषा बनाकर अपना जीवन यापन कर रहा था..और आज अपनी बेटी के जन्मदिन पर उससे मिलने के लिए उसके घर के आसपास मंडरा रहा था..और मुखबिर की सूचना के पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया..

About The Author

Comments

Leave a Reply