Parasnath Singh
Published: July 27, 2014 | Updated: August 30, 2025 1 min read
अम्बिकापुर
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 27.07.2014 को रेंज स्तरीय प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक ‘‘अ’’ वर्ग विभागीय
पदोन्नति परीक्षा के अंतर्गत लिखित परीक्षा महिला थाना परिसर स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित की गई। पदोन्नति परीक्षा में रेंज के समस्त जिले सरगुजा, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर तथा सूरजपुर के कुल 48 प्रधान आरक्षक परीक्षा में उपस्थित हुये। परीक्षा के अंतर्गत प्रथम पाली में पुलिस रेग्यूलेशन तथा द्वितीय पाली में कानून एवं प्रक्रिया प्रश्न पत्र की परीक्षा ली गई। पदोन्नति परीक्षा के तारतम्य में दिनांक 28.07.2014 को सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी। लिखित परीक्षा श्री बी.पी.पौषार्य, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं अध्यक्ष पदोन्नति समिति, सदस्य श्री सुन्दरराज पी. पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं श्री बी.एस.धु्रव, पुलिस अधीक्षक कोरिया की उपस्थिति में संपन्न हुई।