
अम्बिकापुर
सूरजपुर के अंबिकापुर -बनारस मार्ग के सोनगरा जंगल में आज प्रतापपुर तहसीलदार रामअवतार कुशवाहा की निजी कार अनियंत्रीत होकर पेङ से टकरा गई । टक्कर इतनी तेज हुई कि कार सवार तहसीदार श्री रामअवतार कुशवाहा गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद कार
तहसीलदार राम अवतार कुशवाहा पिछले 14 फरवरी को ही रामानुजनगर से स्थानांतरण होकर प्रतापपुर तहसीदार के रुप मे पदस्थ हुए थे । वही तहसीलदार रामअवतार कुशवाहा भटगांव समेत अविभाजित सरगुजा जिले की कई तहसीलो मे भी पदस्थ रह चुके थे । लिहाजा श्री कुशवाहा के इस आकस्मिक निधन के बाद समूचे सरगुजा संभाग में शोक का वातावरण है।