
आलोक बनना चाहता है कलेक्टर
लगातार छ ह घन्टे की पढ़ाई करने के बाद बारहवीं में 96 प्रतिशत अंक लाने के बाद आलोक कुमार होता पिता गिरधारी लाल भविष्य में बीएस सी करने के बाद आईएएस बनाना चाहता है। सरस्वती शिशु मंदिर चन्द्रपुर में पढ़ाई करने वाला आलोक के पिता हायर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर है।आज उन्ही के मार्गदर्शन में ये मुकाम हासिल हुआ है।
वही दूसरी और 10 वी में किसान की बेटी अमीसा टॉप टेन में जगह बनाई है । आगे जी पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनना चाहती है। जब 10 बोर्ड की रिजल्ट आयी तो उनको नही पता था कि ओ टॉप टेन में जगह बना कर जिले का नाम रोशन की है। अमीषा के पिता किसान है । और व अपने बेटी को इस मुकाम में देख कर बहुत खुश है ।