जांगला मे गौरसींग मुकुट और जैकेट पहने नजर आए पीएम….
Parasnath Singh
Published: April 14, 2018 | Updated: August 31, 2019 1 min read
रायपुर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आज यहां छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम जांगला में आयोजित आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने परंपरागत रूप से आदिवासी गौर नृत्य वेशभूषा गौरसींग मुकुट और जैकेट पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी.नड्डा, राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दिनेश कश्यप, वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ कांत, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे