कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राकेश गुप्ता पर वोटरो को प्रलोभन देने का आरोप
Parasnath Singh
Published: January 16, 2015 | Updated: September 1, 2019 1 min read
अम्बिकापुर
सरगुजा जिला मे त्रस्तरीय पंचायत चुनाव का सरगर्मी काफी तेज हो गई है। लेकिन इस सरगर्मी के बीच कुछ प्रत्याशी वोटरो को धन,बल और समाग्री का लोभ देकर वोट बैंक पर
कब्जा करना चाह रहे है। ऐसे ही एक मामले की शिकायत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश सोनी ने अपने प्रतिद्दंदी कांग्रेस समर्थित राकेश गुप्ता के खिलाफ की है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ऋतु सैन से की गई लिखित शिकायत मे श्री सोनी ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राकेश गुप्ता के खिलाफ पंचायत आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत की है। जिसमे उन्होने लिखा है कि राकेश गुप्ता द्वारा मतदाताओ को लुभाने और प्रलोभन देने के लिए क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत के मतदाताओ को चूडा और गुड से भरा झोला और डब्बा दिया जा रहा है। जिसमे ना केवल डब्बा झोला और गुड चूडा है बल्कि उसमे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राकेश गुप्ता के चुनाव चिन्ह सहित नाम भी लिखा हुआ है। इधर इस मामले की शिकायत पर कार्यवाही ना होने पर शिकायतकर्ता ने कोर्ट की शरण मे जाने की बात भी कही है।