एकता के सूत्र में बंधने सम्भाग भर के शिक्षाकर्मी जुटे

0
240
Spread the love
प्रांतीय निकाय के आह्वाहन पर बैठक आयोजित 
अम्बिकापुर  छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की  हमारे हितों की लगातार अनदेखी हो रही है। हर कैबिनेट बैठक के पहले यह खबर आती है कि शिक्षाकर्मी हितों को लेकर सरकार बड़ा फैसला करने वाली है परंतु बैठक के बाद कुछ भी हासिल नही होता। इसलिए आवश्यक है कि हम मिलकर अपने हितों के अनदेखी करने पर आवाज उठाएं । उक्त व्यक्तव्य सम्भागीय एकता बैठक में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र सिंह ने दिया । श्री सिंह ने कहा कि आज सम्भाग स्तर  पर एकता बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षाकर्मी हित मे कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसी तरह आगे भी  जिला , विकासखण्ड व संकुल स्तर पर एकता हेतु लगातार प्रयास किया जाएगा। इससे पहले छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वाहन पर सम्भागीय स्तर पर एकता बैठक का आयोजन अम्बिकापुर के के आर टेक्निकल कालेज के सभाकक्ष में  किया गया । जिसमे सम्भाग के शालेय शिक्षाकर्मी संघ , सयुंक्त शिक्षाकर्मी संघ , नवीन शिक्षाकर्मी संघ , क्रांतिकारी शिक्षाकर्मी संघ, सहायक शिक्षक पंचायत कल्याण संघ आदि संगठनों के पदाधिकारियों को व्यक्तिगत सम्पर्क कर  एकता कैसे हो सकती है इस विषय पर अपने विचार रखने आमंत्रित किया गया था। जिसमे कोरिया से नवीन शिक्षाकर्मी संघ , सहायक शिक्षक पंचायत कल्याण संघ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के सुनील तिवारी व संजय चौबे का संगठन में स्वागत किया गया। बैठक के शुरुवात में स्वागत भाषण सरगुजा संघ के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने दिया । सभी संगठन प्रमुखों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे एक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मियों की समस्या है सब मिलकर अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़े जीत तभी हासिल होगी । संघ के प्रातीय महामन्त्री रंजय सिंह ने कहा कि आज आम शिक्षाकर्मी कई संगठन हो जाने के कारण स्वयं को पीड़ित महसूस कर रहा है । आम शिक्षाकर्मी चाहता है कि सभी संघठन एक हो जिसके लिए ही हमारे प्रातन्ध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा जमीन स्तर से एकता हेतु पहल किया जा रहा है। साथियो हमारे मत अलग अलग हो सकते है पर हमारे मन को एक करना है । हमारा मनभेद न हो। और आने वाले समय मे हम निश्चित ही एक होंगे । नवीन नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रातीय पदाधिकारी ब्रजनिरायण मिश्र ने कहा कि संजय शर्मा द्वारा शिक्षाकर्मी हित मे उठाया गया गया कदम निश्चित ही सराहनीय है जो आने वाले समय मे सभी को एकता के सूत्र में बांधेगा और शिक्षाकर्मी हित मे सभी को एकजुट होना चाहिए ।
कार्यक्रम को संगठन के प्रातीय सचिव ऋषिकेश उपाध्याय , प्रान्तीय पदाधिकारी माया सिंह ,कोरिया के जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह , बलरामपुर के जिलाध्यक्ष पवन सिंह , सुरज्पुर जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी , जशपुर जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव , सहायक शिक्षक पंचायत कल्याण संघ कोरिया के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अबसर पर सम्मिलित सभी संघठनो ने संयुक्त घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि शिक्षाकर्मियों के हित संवर्धन हेतु सभी मिलकर लड़ाई लड़ेंगे । यह सम्भागीय स्तर का प्रयास सराहनीय व परिणाममूलक होंगे।कार्यक्रम में सरगुजा जिले से 200 , सूरजपुर से 150, बलरामपुर से 100 , कोरिया से 90 , जशपुर से 60 शिक्षाकर्मी पदाधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में अमित सिंह , अरविंद सिंह , उमेश मिश्रा ,राजेश गुप्ता , लव गुप्ता ,प्रशांत चतुर्वेदी , नाजिम खान , संजय अम्बष्ट ,  सुनील तिवारी , मनोज तिवारी ,अनिता तिवारी , लखन राजवाड़े ,राकेश पांडे , संजय चौबे , अमित सोनी , अजय मिश्रा , रणबीर सिंह ,जवाहर खलखो , सुशील मिश्रा , रमेश यागिक , काजेश घोष , अर्चना बरवा , प्रतिमा नामदेव , गंगा रानी , विशाल गुप्ता सन्तोष यादव , विजय राजवाड़े , हरीश श्रीवास्तव, जगजीवन कैवर्तय , भुनेश्वर सिंह , विपिन ओझा ,सत्य प्रकाश सिन्हा , अरविंद राठौर , राजेष पटेल , करण सिंह जोगी , सुरित राजवाड़े , रामबिहारी गुप्ता , मार्शल टोप्पो , अरुण शर्मा सहित सैकड़ों शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

About The Author