आकाशिय बिजली का बरपा कहर… 4 मावेशी के मौत सहीत एक ही परिवार के 8लोग घायल…

सूरजपुर (बिट्टू सिह राजपूत) मौसम के बदलते रूख सूरजपुर मे कहर बरपा रखा है । लगतार हो रहा है आंधी तूफान के साथ तडक गरज के साथ हो रहा बारिश ग्रामीण क्षेत्रों मे तबाही मचा रखा है .. जानकारी के मुताबिक जिले के बिहारपुर चांदनी क्षेत्र मे रविवार को को तडके आंधी तूफान पानी ने 4 मावेशियों को अपने चपेट मे लेकर मौत के काल मे निगल गया .. वही जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के 8 लोग आकाशिय बिजली के चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गये । यह घटना पुलिस चौकी मोहरसोप की बताई जा रही है । एक ही परिवार के के 8 लोग के घायल की खबर पर पास की स्वास्थ्य केंद्र मे लाया गया जहा स्थिति को नाजुक देखते हुऐ ब्लाक मुख्यालय के अस्पताल मे रिफर करा दिया गया ।
वही ग्राम पंचायत बसनारा मे कल दोपहर में घर में सो रहे थे कि अचानक 3:00 बजे आकाशिय बिजली घर पर गिरा एक मवेशी सहित आठ लोग घायल हो गए अकाशीय बिजली के चपेट में आए ग्रामीणों मनधारी पिता प्रेमदास बसंत पिता द्वारिका प्रसाद 30 वर्ष मतिया पिता प्रेम लाल उम्र 30 वर्ष रानी पिता बसंत 3 वर्ष शिव शंकर उम्र 10 वर्ष जयप्रकाश पिता द्वारिका प्रसाद सुरेश उम्र 30 वर्ष यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और घर में दोपहर में सरगर्मी में सो रहे थे कि अचानक मौसम बदला और आंधी तूफान बारिश के साथ बिजली गिरी जिसमे परिवार के 8 लोग घायल हो गये
About the Author
Parasnath Singh
Administrator
Editor At Fatafat News | Ambikapur, Surguja (CG) | parasnathsingh143@gmail.com | +918120222485, +919755297370, +918889520576, +919691887032




