
जांजगीर चाम्पा (संजय यादव)डीजल की अवैध रूप से खरीदी बिक्री करने के मामले में पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने एक टीम गठित कर मौके पर भेजा था,जहाँ पुलिस ने मुखबीर से मिली जानकारी को तस्दीक करते हुए.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के मार्गदर्शन में एसडीओपी उदयन बेहार के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही करते हुए अकलतरा बलौदा रोड स्थित ग्राम करहिडिहि के एक चाय दुकान में दबिश दी,जहाँ से पुलिस ने दो जरकीनो में रखे 65 लीटर डीजल जप्त की है,जिसकी कीमत लगभग 4420 रुपये आंकी गई है।