बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के दहेजवार में तीन मानव कंकाल मिलने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है..और मानव कंकालों की शिनाख्त के बाद अब पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी मुख्तार को गिरफ्तार कर लिया है..और इस मामले में प्रेम प्रसंग का मोटिव सामने आया है..वही पुलिस का दावा है कि इस मामले में और भी आरोपी शामिल है..जिनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है!..
बता दे की दहेजवार में कल 3 मानव कंकाल खेत में मिले थे..जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी..फॉरेंसिक यूनिट भी मौके पर मौजूद थी..इसी बीच पुलिस ने जिले के सभी थानों में गुम इंसानों की जानकारी मंगाई थी..इसी बीच कुसमी थाना क्षेत्र से 27 सितम्बर को गुम हुए कौशल्या ठाकुर,मुस्कान ठाकुर,मिंटू ठाकुर के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर कपड़ों के आधार पर तीनो कंकालों की शिनाख्त की थी..और जांच में पाया गया कि तीनो की हत्या कुल्हाड़ी मारकर की गई थी..
जानकारी के मुताबिक़ मृतिका मुस्कान ठाकुर से आरोपी मुख्तार के भाई आरिफ से प्रेम संबंध थे..और आरिफ मृतिका के परिजनों का खर्च वहन करता था..जिसके चलते आरिफ ने अपने घर में पैसे भेजना भी बंद कर दिया था..और यही बात आरिफ के भाई मुख्तार को नागवार गुजरी और उसने मुस्कान ठाकुर ,उसकी मां कौशल्या ठाकुर,उसके भाई मिंटू ठाकुर की बलरामपुर के दहेजवार में लाकर हत्या कर दी थी..इधर पुलिस इस मामले में जुटी हुई है..
CG: ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री का खुलेगा राज… संदेही बया करेगा कहानी.. थाना प्रभारी लाइन हाजिर!