जशपुर (नवीन शर्मा) जिले में लगातार चार दिनों से बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है, नदी नालों में उफान होने के बावजूद कई युवक उफनती नदियों में छलांग लागाकर स्टंट करने से बाज नही आ रहे हैं।कल शाम ईब नदी के पुल से तेज बहाव में एक युवक ने छलांग लगा दी जिसके बाद छलांग लगाने वाला युवक नदी में बहने लगा, आगे जाकर एक किलोमीटर में युवक मंझधार में चट्टानों का सहारा लेकर जिंदगी और मौत के बीच रात भर संघर्ष करता रहा,नदी में युवक के बहने की खबर के बाद पुलिस के साथ ही रेस्क्यू टीम रात को नदी के तट पर पहुंची लेकिन तेज बहाव के चलते रेस्क्यू सुबह तक के लिए टाल दिया गया था आज सुबह ग्रामीणों की सहायता से सकुशल युवक को नदी से बाहर निकाल लिया गया।
बीते दो दिनों से जशपुर जिले में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच नेशनल हाइवे 43 पर ईब नदी पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। युवक तेज बहाव में लगभग एक किलोमीटर दूर बहते हुए चट्टान के बीच फंस गया। वहीँ इस घटना की जानकारी मिलते ही नदी के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। देर रात इस घटना की जानकारी कुनकुरी पुलिस को मिली। हालाँकि तेज मूसलाधार बारिश के चलते ईब नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है जिसको देखते हुए रेस्क्यू टीम प्रभारी ने युवक को माइक से सन्देश देते हुए सुबह सुरक्षित निकांलने का भरोसा दिलाया और आज सुबह युवक को सकुशल निकाल लिया गया है।