धमतरी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन गुरूवार 15 जुलाई को सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 के बीच किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इसके लिए शहर में दो परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
पहला केन्द्र मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल धमतरी में स्थापित किया गया है जहां 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनका रोल नंबर 2101 से 2289 के बीच है, जबकि दूसरे केन्द्र सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटकेशर में 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनका रोल नंबर 2290 से 2489 के बीच है। संबंधित संस्था के प्राचार्य को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है।