जांजगीर चाम्पा। जिला मुख्यालय के कलेक्टर मोड़ के पास एक बेनर लगा है. जिसमे लिखा है कि माइनिंग अधिकारी नशे में गाड़ियों के रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे है. वही अवैध रूप से यूपी बिहार के लठ्तो से 2000 से 3000 तक डंडे की नोक पर वसूल रहे है. वही इस बेनर लगाने वाले का नाम व पता नही लिखा है, यहां किसने लगाया यह भी किसी को नही पता। आगे इस बेनर में लिखा है कि इस प्रकार खनिज अधिकारीओ के इस अवैध वसूली से शहर में निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रही है. लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी इससे अनजान है.
अधिकारीयो का कहना है कि इस प्रकार अगर कोई हमे बदनाम कर रहा है उस पर हम कार्यवाही करेंगे. दूसरी ओर इस लगे बेनर की चर्चा पूरे शहर में हो रही. और विभाग के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे है. अब देखना होगा कि इस बेनर लगाने वाले शख्स की क्या मंशा है यह जानने के लिए पहले इस बेनर को लगाने वालों को खोजना होगा.