दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्वारेंटाइन सेंटर से 23 मजदूरों के फरार हो जाने की खबर सामने आ रही है. ये मजदूर 5 तारीख को सभी आंध्रप्रदेश के संबल जिले से लौटे थे, जिन्हें अरनपुर बालक आश्रम में रखा गया था.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि लगभग 40 मजदूर तेलंगाना होकर दंतेवाड़ा पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें अरनपुर बालक आश्रम में रखा गया था. जहां से 7 तारीख को सुबह यह सभी मजदूर फरार हो गए जिसके बाद उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. एसपी ने बताया कि ग्राम सचिव और सरपंच द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनकी तलाश की जा रही है उनके आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है इसके आधार पर उनकी तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है.