बालोद। जिला मुख्यालय स्थित दूध गंगा दुग्ध प्लांट को 48 घण्टे के लिए सील कर दिया गया है। प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि टेस्ट करवाने के बाद भी प्रबंधन द्वारा कर्मचारी से काम लिया जा रहा था।
इधर संचालको की लापरवाही से जिले के 3 सौ गौपालकों के सामने अगले 2 दिन अपने दूध बेचने की समस्या आएगी। वहीं कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नगर पालिका ने दूध प्लांट को सेनेटाइज कराया है। ग़ौरतलब है कि दूध गंगा गौपालक किसानों की समिति है।