हाई स्पीड बाइक में चल रहा था लकड़ी तस्करी का धंधा… वन अमले की बड़ी कार्यवाही.. 5 बाइक सहित 26 नग चिरान जप्त

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. मुख्य वन संरक्षक सरगुजा एबी मिंज एवं वन मंडलाधिकारी सरगुजा पंकज कमल के मार्गदर्शन में उदयपुर वन परिक्षेत्र के वन कर्मियों द्वारा रात्रि गश्त के दौरान वन अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध वनोपज परिवहन की जब्ती की कार्रवाई युद्धस्तर पर जारी है। इसी तारतम्य में कार्यवाही करते हुए बीती रात वन परिक्षेत्र अधिकारी उदयपुर सपना मुखर्जी एवं उप वन मंडल अधिकारी एसएन मिश्रा के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र उदयपुर कर्मियों द्वारा संयुक्त रात्रि गश्त के दौरान ग्राम फुनगी के पास 05 मोटर सायकिल में 26 नग साल पटरा चिरान की जप्ती कार्रवाई की गई। अपराधियों  ने चारों ओर से अपने आप को घिरा देखकर मोटरसाइकिल जंगल में छोड़ कर भाग गये। जप्त मोटर साइकिलों को वन परिक्षेत्र कार्यालय उदयपुर में लाकर खड़ा कराया गया है।
   
वन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। जप्त लकड़ी की कीमत लगभग 30 हज़ार रुपए है तथा जप्त की गई 05 मोटरसाइकिल की कीमत लगभग चार से पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
  
लकड़ी तस्करों द्वारा बजाज कम्पनी की पल्सर, यामहा की फेजर जैसी हाई स्पीड 200-220 सीसी की गाड़ियों तथा हीरो की पैशन प्रो सहित अन्य वाहनों से लकड़ी तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था। वन अमले द्वारा की गई इस कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में भय का माहौल है।

इस बारे में बात करने उप वन मंडल अधिकारी एसएन मिश्रा ने बताया कि पांच महंगी बाइकों से लकड़ी परिवहन करते लकड़ी और बाइकों को जप्त किया गया है। वाहन नंबर के आधार पर अपराधियों को सूचना भेजकर वाहन राजसात की कार्यवाही की जाएगी। वन अमला द्वारा लकड़ी तस्करों के विरुद्ध आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
  
वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक बासेन जुगेश कुमार साहू, गिरीश बहादुर सिंह, शशिकांत सिंह, धनेश्वर सिंह, ऋषि कुमार रवि, सियाराम वर्मा, नंद कुमार सिंह, गजराज वाहन चालक दीपक कुमार, सुरक्षा श्रमिक शिव प्रसाद यादव, कृष्णा यादव सक्रिय रहे।