सीतापुर/अनिल उपाध्याय: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ गई है। जैसे जैसे मतदान के दिन करीब आने लगे है चुनावी पारा चढ़ने लगा है। इस दौरान प्रचार प्रसार के नए रूप रंग देखने को मिल रहे है। समर्थक नए अंदाज में मतदाताओं को रिझाते हुए अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। चुनावी दौरा के तहत काँग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत के कार्यक्रम में ऐसा नजारा देखने को मिला। जहाँ लोगो से संपर्क के दौरान अमरजीत भगत के लिए ग्रामीण महिलाएं गीत गाकर लोगो से वोट मांग रही थी। पारंपरिक वेशभूषा में करमा नृत्य करती हुई महिलाएं संपर्क अभियान के दौरान अमरजीत भगत के कदम से कदम मिलाकर चल रही थी। इस संबंध में काँग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का कहना है कि ये जनता का प्यार है जो विगत दो दशकों से मुझे मिल रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी मैं नही मेरे क्षेत्र की जनता चुनाव लड़ रही है। संपर्क अभियान के दौरान मुझे जनता का भरपूर प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है।