
अम्बिकापुर. मानसून की दस्तक के बाद प्रदेशभर में रुक रुककर झमाझम बारिश हो रही है. किसान खेतों की ओर रुख कर रहे है और खेती-किसानी के काम में तेजी आ रही है. सरगुजा संभाग में भी इन दिनों मौसम में उतार चढ़ाव जारी है, कुछ इलाकों में हल्की, तो कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है. इसी बीच सरगुजा जिले के लखनपुर इलाके में बारिश के साथ जमीन पर आसमानी आफत गिरी. जिसकी चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसगा, चारपारा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 25 वर्षीय महिला घायल हो गई है. जिसका इलाज लखनपुर अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार शाम करीब 4 बजे मानती पति राम फल, जो घर के आंगन में बर्तन धोने जा रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मानती बेहोश होकर आंगन में गिर पड़ी.
घटना के बाद परिजन उसे लखनपुर के अस्पताल में लेकर गए. जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायल महिला का बाया कंधा नहीं उठ रहा है. परिजनों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.