
रायपुर। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर पूरी कांग्रेस में जबरदस्त गुस्सा है. कांग्रेस ने आज इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर ये साफ कर दिया कि हम डरने वाले नहीं हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि चैतन्य बघेल भूपेश बघेल के बेटे हैं. इस सरकार के अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे. बघेल ने कहा कि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बिना किसी नोटिस और सूचना के रेड की कार्रवाई करते हुए उनके बेटे चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को ही विधानसभा सत्र का अंतिम दिन था और जंगल कटाई को लेकर विधानसभा में हंगामे को देखते हुए भाजपा ने सियासी दुश्मनी निकालते हुए मेरे बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया.
”न नोटिस न सूचना सीधा गिरफ्तारी क्यों”
भूपेश बघेल ने कहा कि जब जब कांग्रेस ने बीजेपी के डेढ़ साल के कार्य में हुए भ्रष्टाचार और जंगल कटाई के मुद्दे को उठाया है. उसके बाद से लगातार प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा हमारे विधायक और पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया जा रहा है. बीजेपी और केंद्रीय एजेंसी की इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. प्रेस कांफ्रेंस में पीसीसी चीफ दीपक ने कहा कि विधायकों की बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई को प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी करने के साथ ही प्रमुख मार्गों पर कांग्रेस चक्काजाम करेगी. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि जनता का ध्यान उद्योगपतियों से भटकाने के लिए सरकार इस तरह के हथकंडे अपना रही है.
”हम सदन में स्थगन प्रस्ताव लाने वाले थे’‘
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा में तमनार में अवैध रूप से हो रहे हजारों पेड़ों की कटाई की गई. यह प्रदेश सरकार के देखरेख और संरक्षण में गांव वालों को बंधक बनकर पूरा जंगल साफ कर दिया गया. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की ओर से इस मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया गया. स्थगन प्रस्ताव ना आए, उसके साथ ही कांग्रेस का ध्यान भटकाने के लिए शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे मेरे घर में प्रवर्तन निदेशालय ने रेड की कार्रवाई की. मेरे बेटे चैतन्य बघेल को अरेस्ट कर लिया.
”बजट सत्र के दौरान मुझपर और मानसून सत्र में बेटे पर कार्रवाई क्यों”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले समय भी मेरे घर में प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने रेड की कार्रवाई करते हुए मेरे पुत्र को अरेस्ट किया. मेरे पुत्र को अरेस्ट करने के पहले परिवर्तन निदेशालय के द्वारा कोई भी सूचना या जानकारी नहीं दी गई. बगैर इसके मेरे बेटे को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद सभी कांग्रेस के विधायकों ने निर्णय लेते हुए विधानसभा की कार्रवाई का बहिष्कार किया.
छत्तीसगढ़ की संपदा को लूटने का काम बीजेपी की सरकार कर रही है. चंद उद्योगपति के हाथों छत्तीसगढ़ की संपत्ति को गिरवी रखा जा रहा है. हम छत्तीसगढ़ को लूटने की इजाजत किसी भी कीमत पर इनको नहीं देंगे. हम अपनी आवाज बुलंद करेंगे. जनता की संपत्ति की रक्षा करना हमारा दायित्व है. जब बजट सत्र चल रहा था तब इन लोगों ने हमारे ऊपर ईडी की कार्रवाई कराई. वहां से कुछ नहीं मिला इनको. अब जब मानसून सत्र चल रहा था तब इन लोगों ने मेरे बेटे पर ईडी की कार्रवाई कराई. मैं बता देना चाहता हूं कि चैतन्य बघेल भूपेश बघेल का बेटा है. इनकी ओछी हरकतों से वो डरने वाला और घबराने वाला नहीं है. हम इनके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. अपनी आवाज को मजबूती से रखेंगे. हसदेव के नाम पर जो जंगल की कटाई हो रही है उससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है – भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
”हसदेव से ध्यान हटाने की साजिश”
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के बनते ही हसदेव के जंगल में पेड़ कटाई हो जाती है. उस समय इसका विरोध करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर गए थे. उसके बाद दूसरा हुआ कि बस्तर में जो बैलाडीला का खदान है, उसे उद्योगपति को दे दिया गया था. अब जिस प्रकार से तमनार में घटना घटी है, वह हम सबको झकझोर देने वाला है. कांग्रेस के नेताओं पर चुन-चुन कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर नैसर्गिक और प्राकृतिक संसाधन उद्योगपतियों को देने का षड्यंत्र बीजेपी कर रही है.
दीपक बैज और बघेल का आरोप
भूपेश बघेल ने कहा कि पावर प्लांट देखें या फिर सीमेंट उद्योग देखें सभी कुछ उद्योगपतियों को जा रहा है. अपने करीबी कारोबारियों को ही पूरा छत्तीसगढ़ सौंप देना चाहते हैं. एक पेड़ मां के नाम सारा जंगल बाप के नाम यह नारा विधानसभा में गूंजा है. परिवार का सदस्य किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा कमजोरी है. चाहे वह पत्नी हो या फिर बच्चा हो. वैसे भी भूपेश बघेल कई बार जेल जा चुका है. मैं राजनीति में नेता प्रतिपक्ष प्रदेश अध्यक्ष मंत्री और मुख्यमंत्री भी रहा लेकिन मेरे परिवार के लोग कभी भी राजनीति में नहीं आया.
भारतीय जनता पार्टी के नेता हमारे बारे में जान लें. कांग्रेस ने जनता के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी है. आजादी के दौरान भी हमारे नेता अंग्रेजों से नहीं डरे. हमें डराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन हम किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं है. इनको जवाब देंगे. इनकी बेईमानी के आगे हम झुकने वाले नहीं है. हमारे नेता कवासी लखमा और देवेंद्र यादव पर अत्याचार किया लेकिन हम झुके नहीं. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हम आंदोलन के जरिए इस सरकार को ये बता देंगे कि हम आपसे लड़ने के लिए तैयार हैं. नाकेबंदी करेंगे. यहां की कोई भी खनिज संपदा बाहर नहीं जाने देंगे – दीपक बैज, पीसीसी चीफ
हमारी लड़ाई झूठ के खिलाफ है. सरकार बनने के बाद से ये सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश करती रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी झुकने वाली पार्टी नहीं है. जनता के लिए और छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा के लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. जो अन्याय कांग्रेस के साथ करने की कोशिश की जा रही है उसके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे – चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष
नाकेबंदी की चेतावनी
कांग्रेस नेताओं ने जिस तरह से सत्ता पक्ष के खिलाफ हुंकार भरी है उससे साफ कि आने आले दिनों में संघर्ष और तेज होगा. कांग्रेस लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए कांग्रेस पार्टी को कंट्रोल करने का आरोप लगाती रही है. जिस तरह से आर्थिक नाकेबंदी किए जाने का ऐलान कांग्रेस ने किया है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में सियासी घमासान थमने वाला नहीं है.