बुजुर्ग की हत्या कर घर में दफन करने का मामला
हत्या के तीनो आरोपी सास, बेटी और दामाद गिरफ्तार
15 मई को हत्या के खुलाशे के बाद से फरार थे तीनो आरोपी
दिल्ली से क्राइम ब्रांच की टीम पकड़कर लाई है आरोपियों को
जांजगीर-चांपा (संजय यादव) जिले में 14-15 मई के दरमियान बुजुर्ग की हत्या की घर के कमरे में दफन करने वाले सास, बेटी और दामाद तीनों को क्राईम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से पकड़ने में सफलता पाई है। तीनों आरोपियों को आज अकलतरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है जहॉ से उन्हे जेल भेजा जा रहा है। दरअसल अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ी भंाठा में 14-15 मई को गोविंदा नामक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने उसका शव घर में दफन कर दिया था।
गौरतलब है कि मृतक गोविंदा अपनी प्रेमिका सुनीता उसकी बेटी पूजा और दामाद बिहारी लाल के साथ पोंड़ी भांठा में रहता था ये सभी आपराधिक कृत्यों में संलिप्त रहते थे और हत्या की वजह भी चोरी के माल के बटवारे को लेकर हुई जिसके बाद सुनीता, बेटी पूजा और दामाद बिहारी ने मिलकर गोविंदा की हत्या कर दी और उसे घर के अंदर ही कमरे में गड्ढा खोद कर दफन भी कर दिया ताकि किसी को इस बात की भनक ना लगे मगर घटना के पूर्व हुए मारपीट और विवाद को पड़ोसियों ने देखा और दूसरे दिन से गोविंदा का गायब होना संदेह पैदा करने लगा जिसके बाद किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और इस सनसनी खेज हत्याकांड का खुलाशा हुआ। पुलिस तीनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।