
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार शाम को आए तेज आंधी-तूफान ने अम्बिकापुर शहर से लगे ग्रामीण इलाकों खैरबार, बौनापारा और करौंदाझरिया में जमकर कहर बरपाया। तेज हवाओं और तूफानी झोंकों के चलते दो दर्जन से अधिक घरों के छप्पर उड़ गए, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
प्राकृतिक कहर इतना जबरदस्त था कि लगभग 25 से 30 पेड़ धराशायी हो गए। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली के तार टूट गए, जिससे रात से ही गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस तूफान ने खेतों को भी नहीं बख्शा। कई किसानों की तैयार गेहूं की फसलें तेज हवाओं की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गईं। इस अचानक बदले मौसम ने ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है।