बेमेतरा. जिले में नांदघाट थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. 01 महिला और उसकी 01 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया है. पति को ही हत्या का मुख्य आरोपी माना जा रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के संबलपुर क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करने का गंभीर मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने धारदार हथियार से हमला कर महिला और बच्चे की हत्या की है. इस जानलेवा हमले में महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. नांदघाट थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.