…जब अम्बिकापुर शहर में दिखा हाथी और ऊंट, देखने घरों से बाहर निकले लोग … देखिए तस्वीरें

अम्बिकापुर. आमतौर पर हाथी जंगलों में और ऊंट रेगिस्तान में देखे जाते हैं.. लेकिन सोचिए जब हाथी और ऊँट शहर में आ जाए तो क्या होगा.. स्वभाविक है की लोगों में दहशत का माहौल निर्मित होगा. ऐसा ही नज़ारा आज सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में देखने को मिला. जब दो हाथी शहर की सड़कों पर चल रहे थे.. लेकिन लोग इस बार इन जानवरों से डर नहीं रहे थे. बल्कि इन्हें देखने घरों से बाहर निकल रहे थे.

दरअसल आज दोपहर अम्बिकापुर शहर की सड़क पर महावत द्वारा एक हाथी ले जाया जा रहा था. साथ में उसके पीछे पीछे एक ऊंट भी था. जब शहरवासियों को अपने शहर में हाथी और ऊंट आने की सूचना हुई.. तो लोग अपने अपने घरों से निकलकर हाथी और ऊंट देखने लगे.. वैसे तो जंगलों के समीप बसे गांव के लोगों को आसानी से जंगली जानवर और हाथियों के दर्शन हो जाते हैं.. लेकिन शहर में मुश्किल से कभी कभी जंगली जीव जंतु देखे जाते हैं.

बहरहाल शहर में बड़े दिनों बाद हाथी जैसे विशालकाय जीव और ऊँट देखने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.. कुछ घण्टों बाद महावत हाथी और ऊँट को लेकर शहर से बाहर की ओर निकल पड़ा.

IMG20200622144521
IMG20200622144526