
pwd minister rajesh mudat cg
अम्बिकापुर
पी.डब्ल्यू.डी मंत्री राजेश मूणत अम्बिकापुर के बाद सीधे बिलासपुर पर दौरे के लिए पंहुचे। और बिलासपुर मे विभागीय अधिकारियो की बैठक के बाद श्री मूणत पत्रकारों से भी मुखातिब हुए । और पत्रकारो से चर्चा करते हुए श्री मूणत ने पत्रकारों से कहा कि विभाग के कार्यों में पूरी पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आने वाले समय में सोशल मीडिया और खासकर वाट्स अप के माध्यम से आम लोगों से वो सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे । आम आदमी किसी भी गुणवत्ताहीन काम की शिकायत फोटो सहित whats app मे हमें भेज सकते हैं । जिससे काम में और ज्यादा पारदर्शिता आएगी । इस बीच मूणत ने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो काम में लापरवाही से बाज आ जाएं नहीं तो उनके ऊपर कठोर कार्रवाई हो सकती है ।