
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब रॉयल पार्क कृष्णा नगर स्थित एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत में काम कर रहा वेल्डर अचानक नीचे गिर गया। हादसे में वेल्डर के दोनों पैरों की पांचों उंगलियां टूट गईं। गनीमत रही कि वह किसी गंभीर जानलेवा चोट से बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार, वेल्डर ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे जा गिरा। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल वेल्डर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।