छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही 10 और 11 जून को प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश हुई थी। उसके बाद प्रदेश में बारिश लगभग थम सी गई है। दो-तीन दिनों के अंतराल में शाम के समय राजधानी में कुछ देर के लिए बारिश जरूर होती है, लेकिन उसके बाद फिर से उमस भरी गर्मी महसूस होने लगती है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में कुछ जगह पर अधिकतम तापमान भी बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बिहार के आसपास एक 3.1 किलोमीटर स्तर तक का चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जो पंजाब से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल पर स्थित है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ आंधी भी चल सकती है।