अम्बिकापुर- सरगुजा के बदलते मौसम ने एक बार फिर भीषण गर्मी में भी यहाँ के मौसम को खुशनुमा कर दिया है। आज गुरुवार की दोपहर बाद से ही जहां पूरे जिले का मौसम बादलो से घिर गया तो वही छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में ओला वृष्टि हुई। मैंनपाट के केसरा गाँव में ओला गिरने की पुश्टी हुई है। बहरहाल तेज गर्मी के बीच हुई इस ओला वृष्टि से यहाँ आने वाले सैलानियों के लिए मैनपाट की वादियों में सोने पर सुहागा जैसा हो गया है लेकिन बे मौसम बरसात और ओला की वजह से फसलो का नुक्सान भी हो सकता है वही इस मानसून के स्थिर ना रहे की वजह से अगले दिन से तेज गर्मी पड़ने के भी आसार है। अमूमन देखा जाता है की तेज गर्मी के बीच में अचानक बारिस से मौसमी बीमारिया लोगो को घेरती है। यही वो सीजन होता है की जब अस्पतालों में मौसमी बीमारी से लोगो की भीड़ लग जाती है और ऐसे ही बदलते मौसम के बाद डायरिया का भी प्रकोप भाद जाता है।
अक्षय मोहन भट्ट मौसम वैज्ञानिक
सरगुजा में अचानक मौसम बदलने और ओला गिरने की कारन पर मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया की उत्तर पूर्वी क्षेत्र में खासकर बिहार,झारखण्ड और छत्तीसगढ़ के ऊपर वहा में कम दबाव का क्षेत्र बनाने से ओला वृष्टि और बारिस सरगुजा में हो रही है।