Chhattiagarh Weather Alert : अगले 48 घंटे में इन इलाकों में चमक-गरज के साथ भारी बारिश की संभावना… जानिए आपके ज़िले के मौसम का हाल

रायपुर। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर सौराष्ट्र, वंशवाड़ा, गुना, सतना डाल्टनगंज, निम्न दाब का क्षेत्र, दीघा और उसके बाद पूर्व उत्तर पूर्व दिशा की ओर होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड के दक्षिण पूर्व और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश के उत्तरी भाग में भारी वर्षा की संभावना ज्यादा है।

कल 07 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। चरम उत्तर और चरम दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।

IMG 20200706 163426