रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।अगले 12 घँटे में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने व्यक्त की है। रायपुर, दुर्ग, सूरजपुर बलरामपुर सरगुजा जशपुर, पेंड्रा कोरबा, महासमुंद, धमतरी बालोद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर में अलर्ट जारी किया गया है। गरज चमक के साथ तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना हैं। लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी मौसम विभाग के द्वारा दी गई है वही कोरिया बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बेमेतरा, बलौदा बाजार, राजनांदगांव में येलो अलर्ट जारी किया गया यह इस जिलों से लगे स्थानों में अंधड़ चलने वज्रपात होने की संभावना हैं।
फिलहाल, आपको बता दें कि राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है तेज आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हो चुकी है।
पढ़िए मौसम विभाग का पुर्वानुमान –