
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को लंबे समय से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्हें अंधेरे से मुक्ति मिल गई है। लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज की पहल पर कुन्नी सब स्टेशन में नया और बड़ा ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है, जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है।
जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई को कुन्नी सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिससे आसपास के 12 से अधिक वनांचल गांवों की बिजली पूरी तरह ठप हो गई थी। ग्रामीणों को न सिर्फ रात अंधेरे में बितानी पड़ी, बल्कि पानी, मोबाइल चार्जिंग, और अन्य आवश्यक सेवाओं से भी वंचित रहना पड़ा।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कुन्नी भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि महंत और मंडल महामंत्री विक्रम सिंह ने विधायक प्रबोध मिंज से संपर्क किया और समस्या से अवगत कराया।
विधायक मिंज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से चर्चा कर नए ट्रांसफार्मर की तत्काल आपूर्ति और स्थापना के निर्देश दिए। विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बड़ा ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत सेवा को बहाल कर दिया।