कोरिया ( सोनहत से राजन पाण्डेय)
विकासखंड सोनहत के ग्राम कटगोड़ी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बिजली पानी वन अधिकार पत्र एवं अन्य समस्याओं को लेकर चक्का जाम किया गया इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने एस ई सी एल प्रबंधन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा की एस ई सी एल सी कटगोड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में कोल उत्खनन कर रहा है जबकी उसके अनुरूप सी एस आर मद से विकास कार्य नही कराए जा रहे है। कमरो ने शासन प्रशासन एवं एस ई सी एल प्रबंधन आरोप लगाते हुए कहा की सोनहत विकासखंड के कटगोड़ी क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है क्षेत्र में जल स्तर लगातार गिर रहा बावजूद इसके कुछ भी सकारातमक पहल नही किया जा रहा है
इधर श्री कमरो पिछले आंदोलन का हवाला देते हुए बताया की पिछली बार कटगोड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम किया गया था लेकिन प्रशासन उनकी मांगों के अनुरूप कार्य नही किया जिससे पुनः हालात बदतर हो गए है। इसी क्रम में क्षेत्र में वनअधिकार के बारे में भी कमरो ने आवाज उठाते हुए कहा की बहुत से लोग है जिन्हे वनअधिकार पत्र अभी तक नही मिल पाया है उन्होने सोनहत कटगोड़ी भैसवार रामगढ समस्त क्षेत्रों में वन अधिकार पत्र से संबंधित मामलों पर गंभीरता पुर्वक विचार करते हुए तत्काल वन अधिकार पत्र प्रदान किये जाने की मांग किया । साथ ही क्षेत्र में जिन पात्र हितग्राहीयों का राशन कार्ड पात्रता सूची से विलोपित हो गया है उन्हे तत्काल जोड़े जाने की मांग रखी । वहीं मिली जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों के किसी आवश्यक बैठक में व्यस्त होने के कारण कटगोड़ी पटवारी योगेश गुप्ता ने जाम स्थल पर पहुच कर ज्ञापन लिया और संबंधित मांगों को उच्च अधिकारीयों से अवगत कराने की बात कही जिस पर कांग्रेसीयों ने चक्का जाम को बंद किया साथ ही मामले पर कार्यवाही नही होने की स्थिती में पुनः आंदोलन किये जाने की बात भी कहा। कांग्रेस के चक्का जाम के दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ब्लाक अध्यक्ष गुलाब चैधरी दरोगी राजवाड़े रामकुमार अविनाश, तरूण साहू जितेन्द्र राय आसुतोष सौंिधया विशाल गुप्ता धीरज दिपक साहू अंकित पटेल मोनू जैन निलेश साहू दीपक चिराग तिवारी शुभम साहू किशन साहू एवं अन्य ग्राम जन उपस्थित थे।