Ambikapur Viral Video: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में लड़कियों के दो गुट में भिड़ंत हो गई. एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो सरगुजा जिला कलेक्ट्रेट के पास स्थित कलाकेंद्र मैदान के पास का बताया जा रहा है. यहां कलाकेंद्र मैदान के मुख्य दरवाजे के पास कुछ लड़कियां एक-दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट करती हुई नजर आ रही है. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि लड़कियां क्यों बीच सड़क पर झगड़ रही है. लेकिन इनकी लड़ाई शहर में चर्चा का विषय बन गई है.
बताया जा रहा है कि कलाकेंद्र के पास लड़कियों के दो गुटों की भिड़ंत करीब साढ़े चार बजे के आसपास हुई है. इनकी लड़ाई का वीडियो राहगीरों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फटाफट न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
देखिए वीडियो –