अम्बिकापुर. मैनपाट क्षेत्र में बॉक्साइट खदान खुलने को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.. और ये नाराजगी आज मंत्री अमरजीत भगत के कानों तक पहुंच गई है. ग्रामीणों का समूह मंत्री भगत के काफ़िले को रोककर अपनी समस्या से अवगत करा रहा हैं. इसके साथ ही मसीही समाज ने भी खदान को लेकर अपनी समस्या से मंत्री से चर्चा की.
दरअसल, मैनपाट क्षेत्र के ग्राम पथरई में सीएमडीसी (Chhattisgarh Mineral Devlopment Corporation) बॉक्साइट खदान खोला गया है. खदान प्रबंधन द्वारा उस गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की बातों को अनसुना किया जा रहा है. जिसको लेकर आज पथरई के ग्रामीणों के समूह ने गांव के रास्ते से गुजर रहे मंत्री अमरजीत भगत के काफ़िले को रोक लिया. ग्रामीणजनों का आरोप है कि सीएमडीसी प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार, कम मजदूरी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बातों को नहीं सुना जा रहा है.
पथराई के ग्रामीणों के अलावा मसीही समाज ने भी खदान को लेकर विरोध दर्ज कराया है.. मसीही समाज का कहना है खदान के पास उनका कब्रिस्तान है.. और इसलिए वहां खदान बंद होना चाहिए.
इधर मंत्री अमरजीत भगत ने ग्रामीणों और मसीही समाज की बात सुनकर तत्काल सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा, एसडीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाया है और आगे की कार्यवाही चल रही है।
गौरतलब है कि पथरई में सीएमडीसी के बॉक्साइट खदान का संचालन 2 महीने पहले शुरू हो चुका है.. और आज पहली बार 2 ट्रक बाक्साइड निकाला गया है. ख़बर लिखे जाने तक मंत्री अमरजीत भगत और ग्रामीणों की वार्ता जारी है.