कोरबा. हाथियों के आतंक से एक बार फिर ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. हाथियों का आतंक इस हद तक पहुंच चुका है कि ये हाथी आशियाने उजाड़कर अनाज चट कर जा रहे हैं. इन हाथियों के आतंक से पक्की छत पर चढ़कर ग्रामीण अपनी जान बचा रहे हैं. हाथियों के झुंड ने 68 बोरा अनाज सहित 250 किलो दलहन तहस-नहस कर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
दरअसल इन हाथियों का आतंक कटघोरा वनमंडल के जटगा रेंज के ग्राम बासीन में देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि कुछ 32 हाथियों का दल बीते कुछ दिनों से लगातार गांव में तबाही मचा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण बेहद परेशान हैं और इतना ही नहीं जान के खतरे में ग्रामीण दहशत में रात गुजर रहे हैं. फिलहाल देर सवेर ही सही वन अमला हाथियों को खदेड़ने में जुट चुका है. इन 32 हाथियों के दल ने लगातार भारी मात्रा में ग्रामीणों और किसानों को नुकसान पहुंचाया है. हालाकि अब तक हाथियों द्वारा गांव में किसी भी प्रकार के जनहानि का मामला देखने को नहीं मिला है.