पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप: ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

CG Panchayat Chunav: ग्रामीणों का कहना है कि मतगणना के दौरान अधिकारियों ने सहयोग नहीं किया और जब इस पर विरोध दर्ज कराया गया तो पुलिस और अधिकारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। आरोप यह भी लगाया गया कि वैध मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अवैध घोषित कर दिया गया, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुए।

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..छत्तीसगढ़ के सीतापुर क्षेत्र में पंचायत चुनाव में कथित धांधली को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने थाने के सामने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप है कि पंच और सरपंच चुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया और मतगणना के दौरान निष्पक्षता नहीं बरती गई।

चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

ग्रामीणों का कहना है कि मतगणना के दौरान अधिकारियों ने सहयोग नहीं किया और जब इस पर विरोध दर्ज कराया गया तो पुलिस और अधिकारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। आरोप यह भी लगाया गया कि वैध मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अवैध घोषित कर दिया गया, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुए।

प्रशासन से जवाब नहीं मिला तो किया चक्काजाम

ग्राम पंचायत शिवनाथपुर, रजपुरी, ढेलसरा और मुरता के पंच और सरपंच प्रत्याशियों ने जनपद पंचायत में निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की। लेकिन अधिकारियों के अनसुना करने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर थाने के सामने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।

लगभग एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन में ग्रामीणों की मांग थी कि अधिकारी मौके पर आकर समस्या का समाधान करें। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

एसडीएम ने दिलाया न्याय का भरोसा

स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम नीरज कौशिक मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

प्रशासन का बयान

एसडीएम नीरज कौशिक ने कहा, “ग्रामीणों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं। आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

इसे भी पढ़ें –

पत्नी समेत पूर्व जनपद उपाध्यक्ष को करना पड़ा हार का सामना, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री और उनकी बहू ने दी शिकस्त

Balrampur: जिनके कंधे होती थी दर्जनभर बूथों की जिम्मेदारी… वे भी चुनाव हारे.. मंडल अध्यक्ष को नही मिल सकी सरपंच की कुर्सी.!

Breaking: दिग्गज हारे कार्यकर्ता जीते… जिला पंचायत क्रमांक से 1 लोकेश राठौर, 2 पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, 3 राजकुमार साहू की जीत..!