सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमापुर धान खरीदी केंद्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धान की तौलाई को लेकर किसान और हमाल आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और मौके पर जमकर लात-घूंसे चले। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि धान तौलाई कराने आए एक किसान को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। जब देरी होती देख किसान के पुत्र समिति पहुंचे और तौलाई में हो रही देर को लेकर सवाल उठाए। इसी बात पर वहां मौजूद हमालों और किसान के पुत्रों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।

मारपीट के दौरान धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था का माहौल बन गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान समिति प्रबंधक कार्यालय के अंदर बैठे रहे और विवाद को शांत कराने की कोई पहल नहीं की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि समय रहते हस्तक्षेप किया जाता तो स्थिति बिगड़ने से रोकी जा सकती थी।
मामले में हमालों की ओर से किसान के पुत्रों के खिलाफ रामानुजनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
