कवर्धा. ज़िले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम चतरी के पटवारी राजू मरावी का धान पंजीयन के नाम पर भरे चौराहे में खुलेआम पैसे की मांग करने के साथ ही पैसा लिए जाने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
इसकी शिकायत पीड़ित ने कलेक्टर से की है. जिसपर मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने पंडरिया एसडीएम को निर्देश कर तत्काल चतरी हल्का के पटवारी राजू मरावी को निलंबित करने का निर्देश दिया है.
मामले में वीडियो बनाने वाले किसान ने बताया कि धान पंजीयन के एवज में बार-बार रुपए की मांग पटवारी द्वारा की जा रही थी. पटवारी की शिकायत आज कवर्धा कलेक्टर से किया गया था.