रायपुर..प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का एक विवादित बयान सामने आया है..खाद्य मंत्री राजनांदगांव में मीडियाकर्मियों द्वारा शराबबंदी को लेकर किये गए सवाल का जवाब नही दे पाने के मामले में अपनी सफाई दे रहे थे..और फिर विवादित बयान देकर उन्होंने एकबार फिर विपक्ष को हावी का मौका दे दिया!..
दरअसल कुछ दिन पूर्व राजनांदगांव जिले के प्रभारी बनने के बाद जिले के प्रवास पर पहुँचे थे..इस दौरान वे मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए..लेकिन मीडियाकर्मी द्वारा शराब से छत्तीसगढ़ की संस्कृति भंग होने और राज्य में शराबबन्दी को लेकर पूछे गए सवाल का संस्कृति मंत्री ने जवाब नही दिया था..और मीडियाकर्मी के सवाल को अनसुना कर मंत्री मौके पर से चलते बने थे..जिसके बाद मंत्री भगत की ही नही बल्कि भूपेश सरकार की भी किरकिरी हुई थी..और विपक्ष ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था!..
वही आज मंत्री अमरजीत भगत राजधानी रायपुर में अपनी सफाई दे रहे थे..इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया कर्मी का सवाल ही उनको सुनाई नही दिया था..जिस वजह से वे जवाब नही दे पाए थे..मंत्री जी यही नही रुके उन्होंने कहा कि “गांधी जी बोलते है,बुरा मत कहो ,बुरा मत देखो” जिसके बाद मंत्री भगत ने एक बार फिर विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने के बैठे बिठाये मौका दे दिया!..