
सूरजपुर। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुदरगढ़ देवी धाम पर भी देखने को मिला है। भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों से बहकर आ रहे पानी ने मंदिर मार्ग पर रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करना जोखिम भरा हो गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दर्शनार्थी मंदिर की सीढ़ियों से बारिश के तेज बहाव से डरकर वापस लौटते नजर आ रहे हैं। वहीं, पानी के तेज प्रवाह और संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने माता के दरबार के मुख्य द्वार को एहतियातन बंद कर दिया है।
वीडियो में जहां एक ओर बारिश का भयावह दृश्य देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर झरने जैसी प्राकृतिक छटा भी लोगों को आकर्षित कर रही है। पहाड़ियों से उतरता पानी एक ओर संकट बन गया है तो दूसरी ओर अद्भुत दृश्य भी पेश कर रहा है।
हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन और मंदिर समिति पूरी सतर्कता बरत रही है।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है, और अब इसका असर धार्मिक स्थलों तक भी पहुंच गया है।