अम्बिकापुर. सरगुजा जिला मुख्यालय के एक दिवसीय प्रवास पर मुख्यमंत्री साय पहुँचे हुए है. इस बीच मुख्यमंत्री की सभा मे अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिली. तमाम पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक महिला बैरिकेड लांघ कर ठीक मंच के सामने पहुँच गई. महिला मंच के सुरक्षा के लिए बने डी घेरा को तोड़ पाती, उससे पहले काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने महिला को रोका. वही मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पूरे घटनाक्रम के नजारे को देखा और उक्त महिला को अपने पास बुलाया, उसकी बात सुनी. हालांकि मुख्यमंत्री और महिला के बीच क्या बात हुई, इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पता नही चल सकी.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अम्बिकापुर के पीजी कालेज ग्राउंड में आयोजित आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे. उन्होंने सरगुजा जिले में 495 करोड़ 23 लाख की लागत से विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम, लक्ष्मी राजवाड़े, श्यामबिहारी जायसवाल, सरगुजा सांसद चिन्तामणि महराज समेत स्थानीय विधायक मौजूद रहे.
बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुँचे ही थे और कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत के साथ शुरू हुई ही थी. की दर्शक दीर्घा से एक महिला, मुख्यमंत्री से मिलने की जिद करते हुए आगे बढ़ी. उस महिला को रोकने पुलिस ने कई तरकीबे अपनाई. स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी तक महिला को समझाने पहुँचे. लेकिन महिला ने किसी नही सुनी और देखते ही देखते कार्यक्रम में एक ड्रामा क्रिएट हो गया. जिसे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने देखा.
बहरहाल विष्णु के सुशासन वाली इस सरकार में एक महिला को आखिर क्यों धक्के खाकर सूबे के मुखिया से मिलने आना पड़ा. इसका जवाब तो स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के पास होगा ही..लेकिन सवाल गुड गवर्नेंस का, की आखिर सरकार के तमाम दावों प्रयासों के बाद के बाद भी अपने हक के लिए प्रदेश की जनता को धक्के खाना क्यो पड़ रहा है?
इसे भी पढ़ें-
सोनिया गांधी के जन्मदिन पर PM मोदी ने दी बधाई, जानिए बर्थडे विश में क्या लिखा…
लाइफ में अमीर बनना है तो आज से अपना लें ये 7 नियम, नहीं रहेगी पैसों की कमी