रायपुर..नगर निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेत्री मीनल चौबे का एक विवादित बयान सामने आया है..जिसमें उन्होंने कहा है..की वे नगर निगम को अपनी कर्मस्थली मानती है..और जब वे वहाँ जाती है..तो उन्हें एक मंदिर का अनुभव होता है..लेकिन इन दिनों उन्हें मस्जिद का अनुभव हो रहा है..कहने का मतलब है..की वे अपने कर्मस्थली को धर्मस्थली मानती है..
दरअसल आज नगर निगम में विकास कार्यो के लिए स्वीकृत राशि का हिसाब मांगने के लिए..विपक्षी पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया ..इस दौरान निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने निगम के अधिकारियों पर एक के बाद कई गम्भीर आरोप लगाए है..उन्होंने कहा है कि..रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर शासकीय पैसो का हेरफेर किया जा रहा है..
बता दे कि इससे पहले हाईकोर्ट ने भी रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर अपनी तल्ख टिप्पणी की थी!..