पार्क परिक्षेत्राधिकारी और एस डी ओ पर कार्यवाही की मांग
कोरिया (सोनहत से राजन पाण्डेय)
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विभिन्न समसयाओं लेकर विकासखंड मुख्यालय सोनहत में सोनहत भैसवार तिराहा के पास चक्काजाम किया गया इस दौरान पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाब कमरो मुख्तार अहमद ब्लाक अध्यक्ष गुलाब चैधरी के के राजवाड़े रवि राजवाड़े आर डी पाण्डेय लव प्रताप अविनाश पाठक पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने जाम स्थल से ही अपना संबोधन भी दिया। जाम के दौरान पुलिस व्यवस्था चुस्त थी जाम स्थल पर तहसीलदार सोनहत भी पहुचे और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया लेकिन कांग्रेसी और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे जिस पर सोनहत एस डी एम अभिलाषा पैकरा जाम स्थल पर पहुची तभी कांग्रेसीयों की ओर से गुलाब कमरों ने एस डी एम सोनहत को समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया की गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के सोनहत रामगढ़ एवं रेहण्ड परिक्षेत्र में वर्तमान में संचालित निर्माण कार्य एवं पुर्व में पुर्ण किये गए कार्यो में भारी अनियमितता बरती गई है जिसके जांच एवं कार्यवाही के संबंध में कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया गया बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई बल्कि ढेकी नाला रेहण्ड परिक्षेत्र में फिर से स्टाफ डेम का अत्यंत घटिया निर्माण किया जा रहा है। साथ ही बताया की कछाड़ी स्टाफ डेम की जांच करने रायपुर सी टीम आयी थी लेकिन जांच प्रकृया महज कागजों तक ही सिमित रही उन्होने पार्क एस डी ओ एवं रेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग किया। इसी दौरान बताया की सोनहत विकासखंड के विशेष पिछड़ी पंडो जनजातियों का जाति प्रमाण पत्र नही बन पा रहा है जिससे उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होने प्रशासन से कैंप लगा कर जाति प्रमाण बनाने की मांग किया। इसी क्रम में विकासखंड शिक्षा कार्यालय में आडिट के दौरान भारी भरकम राशी की वित्तीय अतनयमितता के मामले की जांच कराकर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए कोरिया जिले से वर्तमान में बर्खास्त किये गए रोजगार सहायकों को कार्य पर पुनः वापस रखे जाने की मांग किया। कमरो ने एस डी एम सोनहत को बताया की सोनहत विकासखंड एवं जिला स्तर पर स्कूलों में कार्यरत शिक्षा कर्मीयों एवं अंशकालीन स्वीपरों के लंबित वेतन कई महीने से लंबित है जिससे उनके सामने अर्थिक विषम परिस्थती निर्मित हो गई है चक्का जाम के दौरान कांग्रेस ने किसानों से संबंधित मुददे भी शामिल किये थे जिनमें में कुछ दिवस पुर्व हुई ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों का आकलन कराकर नुकसान हुई फसलों के अनुसार क्षतिपुर्ति राशी तत्काल प्रदान करने समेत जिन किसानों अभी तक सूखा राहत का मुवाबज नही मिल पाया है उन्हे शासन के नियमानुसार मुवाबजा प्रदान किये जाने की भी मांग की गई साथ ही मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों के लंबित मजदूरी का भुगतान की मांग करते हुए कैलासपुर से केशगवां और अकलासरई से बसेर तर्रा कटगोड़ी से दामुज प्रधान मंत्री सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो गई है इस पर तत्काल सुधार की मांग किया गया। इसी बीच एस डी एम सोनहत ने बताया की ओला वृृष्टि का डाटा बनाकर भेज दिया गया है साथ ही जिन किसानों को सूखा राहत की राशी नही मिली उन्हे भी राशी प्रदान किया जावेगा साथ ही पार्क एवं बी ई ओ कार्यालय के मुददे के लिए एस डी एम जांच का भरोषा दिलाया और सात दिवस के भीतर जांच कराए जाने की बात कहे जाने पर कांग्रेसीयों ने चक्का जाम सामाप्त किया । चक्का जाम के दौरान जिला एवं ब्लाक कांग्रेस से प्रेमसागर तिवारी अनित दुबे आशिक सिकंदर बाबूलाल तरूण साहू विरेन्द्र साहू निशांत मिश्रा असुतोष सोंधिया जितेन्द्र राय दीपक साहू पवन पंडो परमेश्वर पंडो राघवेन्द्र प्रताप सिंह विक्रम राजवाड़े विरेन्द्र राजवाड़े आदि उपस्थित थे।