छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण कल (मंगलवार) से आगामी आदेश पर्यंत तक सभी टीकाकरण केन्द्र बंद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 8 जुलाई को वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना जताई है।
इसके साथ ही जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाया है, उनसे अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीन के लिए www.cowin.gov.in पोर्टल में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।
8 जुलाई को वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है। वैक्सीन उपलब्ध होने पर पूर्व से रजिस्ट्रेशन करा चुके व्यक्तियों को सामान्य प्राथमिकता दी जावेगी और उन्हें टीकाकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा।