बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) – सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर, रामनगर, रुनियाडीह, और अन्य कई ग्राम पंचायतो को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु रेण नदी पर करोडो की लागत से पुल का निर्माण किया गया है, जो विगत कई माह से बनकर तैयार है, परंतु रोड नहीं बनने से उक्त पुल का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तथा शासन को इस बात से अवगत कराने पर भी मौन है, शायद ग्रामीणों की पुकार धीमी पड गई है, दर्जनो ग्राम पंचायत के निवासियो को जिला मुख्यालय जाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की दुरी तय करनी पडती है, जबकि शासन द्वारा मात्र 800 मीटर रोड का निर्माण करने से इस समस्या का हल हो जायेगा।
ग्रामीण अभी खेतो के रास्ते से मुख्यालय जाते हैं और उन रास्तो में बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,और अभी कुछ दिन बाद बारिश का मौसम शुरू हो जायेगा, और किसान अपने खेतो में फसल लगा लेंगे जिससे आसपास के सभी ग्रामवासीयो को परेशानीयो का सामना करना पड़ेगा ।
के.सी.देवसेनापति कलेक्टर सूरजपुर
इस सम्बन्ध में सूरजपुर जिले के कलेक्टर केसी देवसेनापथी ने कहा है की समस्या का सर्वे कराकर जल्द से जल्द रोड का निर्माण कराया जायेगा ।