बेमेतरा. जिले के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र में एक बच्चे को कीटनाशक पिलाने के मामला सामने आया है. यहाँ अज्ञात शख्स ने 12 साल के बच्चे को जबरदस्ती कीटनाशक पिला दिया. जिसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीँ पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार ग्राम उसलापुर निवासी एक 12 वर्षीय बच्चा रविवार की सुबह अपनी मां के पास जा रहा था. उस दौरान बच्चे के परिजन खेत में काम में व्यस्त थे. आरोप है कि इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने उसे जबरजस्ती कीटनाशक पिला दी. जिसके बारे में खुद बच्चे ने अपने परिवारवालों को दी. जिसके बाद परिजन ने उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले गए. जहाँ बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है.