रायपुर. सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने आज कोरोना की गंभीरता को देखते हुए अपने सांसद निधि से सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जारी की. जिसमें 40 लाख सरगुजा 30 लाख सुरजपुर और 30 लाख बलरामपुर जिले में खर्च होगा. जिसकी मॉनिटरिंग खुद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह करेंगी. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने की कहा कि हमारी सरकार कोरोना को लेकर काफी गंभीर है. लोगों से अपील करती हूँ सब लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें. सभी लोग घर मे रहें. कोई भी बाहर ने घूमें और प्रशासन का साथ दें.
बिलासपुर से लोकसभा सांसद अरुण साव ने भी अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने भी सांसद निधि से 46 लाख रूपए दिए है.कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ये राशि प्रदान की है. इसके अंतर्गत अस्पतालों में वेंटिलेटर के लिए 16 लाख और मल्टीपर मॉनिटरिंग के लिए 9 लाख की राशि आबंटित की गई है. सरगुजा और सुरजपुर में स्वास्थ विभाग के लिए 10-10 लाख की राशि अपनी निधि से आबंटित किए हैं. नेताम ने प्रदेश के सभी लोगों से घरों में रहकर अपने और परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की है.