
अम्बिकापुर..सरगुजा संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है..अस्पताल से एंबुलेंस की चोरी हो गई है..जिसको लेकर अब थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है..और पुलिस मामले की जांच कर रही है!.
108 आज के दौर में उपयोगी साबित हुई है..यह वह टोल फ्री नंबर है..जिसे कभी ना कभी आम से खास लोगो ने उपयोग किया है..108 राह में किसी अप्रत्याशित दुर्घटना के बाद काम आती है..108 की एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंच जाया करती है..लेकिन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का दुर्भाग्य है ..की यही एंबुलेंस चोरी हो गई है..
तात्कालिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस 108 की एम्बुलेंस के चोरी होने की शिकायत 108 की टीम ने पुलिस से कर दी है.. बता दे कि अस्पताल से एंबुलेंस की चोरी का सरगुजा संभाग में संभवतः यह पहला मामला है..