अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..घर से स्कूल की दूरी तय करने कक्षा नवमी के छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रामकुमार टोप्पो ने छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान किया। इस दौरान क्षेत्र के कोटवारों को भी विधायक ने ड्रेस प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित कर कहा कि यह साइकिल आप सभी को सरकार की तरफ से निःशुल्क दिया जा रहा है। यह साइकिल आपको जिस योजना के तहत दिया जा रहा है। उस योजना का नाम सरस्वती योजना है। सरस्वती विद्या की देवी होती है और स्कूल शिक्षा का मंदिर। जहाँ आने जाने में आपको कोई दिक्कत न हो इसलिए सरकार ने साइकिल प्रदान किया है। अभी तो आपको साइकिल मिला है बारहवीं टॉप करने पर मैं स्कूटी गिफ्ट करूँगा। मैं चाहता हूँ कि आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। ताकि आगे चलकर आप सभी शिक्षा की बदौलत बड़ी कामयाबी हासिल कर सके।
इस दौरान कुल 166 छात्राओं की निःशुल्क साइकिल प्रदान किया गया। इसके साथ ही विधायक ने अपने वेतन के पैसे से 34 कोटवारों को ड्रेस एवं तीन महिला कोटवार को साड़ी प्रदान किया।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, प्रदेश मंत्री भाजपा किसान मोर्चा अनिल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, राजकुमार अग्रवाल, रवि प्रधान, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति नीरू मिस्त्री, विंध्येश्वरी पैंकरा, मनोज गुप्ता, निर्मल गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मैनपाट रजनीश पांडेय, भवानी सिंह, वशिष्ठ दास, एसडीएम रवि राही, तहसीलदार रामराज सिंह, आर एस पैंकरा समेत विद्यालय की प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं कोटवार उपस्थित थे।