नरेगा के तहत 741 निर्माण कार्यो में 40 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार

अम्बिकापुर

ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से सरगुजा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत 741  विभिन्न रोजगारमूलक कार्य चलाये जा रहे हैं। इन रोजगारमूलक कार्यो में 40 हजार 243  श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार मिल रहा है।  अम्बिकापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रामपुर के ग्राम खसई टिकरा में तालाब गहरीकरण के कार्य में लगे श्रमिक दषरत राम यादव ने बताया कि खेती किसानी के बाद उन्हें काम की तलाष में बाहर जाने की नौबत नही आई। उन्होंने बताया कि उन्हें उनके गांव में ही पिछले डेढ माह से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार मिल रहा है।

यही की श्रमिक सोनी बाई, फुलासोदेवी और बंटाराम ने बताया कि उनके गांव के जरूरतमंद लोगों को गांव में ही रोजगार मिल रहा है।  उन्होंने यह भी बताया कि इस तालाब के गहरीकरण हो जाने से उन्हें विस्तार की भी सुविधा उपलब्ध होगी। ज्ञातव्य है कि खसई टिकरा के तालाब गहरीकरण के लिए 9 लाख 71 हजार रूपये की स्वीकृति महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत दी गई है। इस तालाब गहरीकरण में करीब डेढ सौ मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार मिल रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत बरगंवा में मिट्टी सड़क का निर्माण के लिए 9 लाख 71 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है।  इस सडक निर्माण कार्य में लगे मजदूर फामु, रामचरण, षिवप्रसाद, सुखमनिया, लालो, सविता और अनिता ने बताया कि उन्हें रोजगार के लिए बाहर नही जाना पड़ रहा है बल्कि उन्हें उनके गांव में ही रोजगार मिल रहा है।
ज्ञातव्य है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत वर्ष 2015-16 में अब तक 14 लाख 42 हजार 318 मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। महात्मा गांधी नरेगा के तहत  हाट बाजार के विकास हेतु सामुदायिक शौचालय निर्माण , व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, वन अधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहीयों के खेत समतलीकरण एवं निजी भूमि खेत समतलीकरण कार्य , निजी भूमि में डबरी निर्माण कार्य , सिंचाई कुआं निर्माण, डबरी निर्माण कार्य,  एवं गली प्लग निर्माण व तालाब गहरीकरण कार्य , आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य , बोल्डर चेक डेम एवं कंटूर बांधन निर्माण एवं 30 व 40 मॉडल सेटन्गर, टेªन्च, गली प्लग, निर्माण तालाब गहरी करण कार्य , आंगनबाडी भवन मिट्टी सडक का पुलिया निर्माण आई.ए.वाई इन्दिरा आवास भवन में मानव दिवस 13 नहर लाईनिंग कार्य , टसर पौधा तैयारी कार्य , वृक्षारोपण कार्य , नहर लाईनिंग कार्य, वर्मी टाका निर्माण , मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य और सडक के किनारे व्क्षारोपण एवं अन्य कार्य कराये जा रहे हैं।