महुआ शराब के साथ पकड़ाए दो युवक.. पुलिस के रोकने पर कर रहे थे भागने की कोशिश..

सूरजपुर. जिले के सलका-उमेश्वरपुर चौकी प्रभारी गणेश राम चौहान को आज मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम उमेश्वरपुर से पार्वतीपुर की ओर 2 व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी15/सीजेड/6694 में एक प्लास्टिक के डब्बे में महुआ शराब बिक्री करने हेतु जा रहे है. चौकी प्रभारी ने सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम के साथ मुखबीर की सूचना तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना हुए.

इसी दौरान पार्वतीपुर मेन रोड़ जंगल के पास घेराबंदी लगाई तभी मोटर सायकल में दो लोग आते दिखे जिन्हें रोकने का इशारा किए जाने पर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ पर अपना नाम अजय विश्वकर्मा पिता पारस उम्र 28 वर्ष एवं अजय सिंह पिता धनीराम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी उमेश्वरपुर का रहने वाले है.

पुलिस ने इनके कब्जे से एक प्लास्टिक के डब्बे में 9 लीटर महुआ शराब कीमत 9 सौ रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर दोनों के विरूद्व धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि महुआ शराब को बिक्री करने के लिए पार्वतीपुर ले जा रहे थे जहां पर लोगों को अधिक दर पर शराब बेचते थे.

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर गणेश राम चौहान, प्रधान आरक्षक विवेक पाण्डेय, महेन्द्र मरावी, आरक्षक अम्बिका मरावी, विक्रम सिंह व नगर सैनिक रविन्द्र मरावी सक्रिय रहे.